काला चश्मा

अब्र सरीखे नूरानी चेहरे पे
कमसिन कमली काला चश्मा

है जिस्म में तराश समंदर की
चाँद की परछाई काला चश्मा

लटों को समेटता कभी होंठों को छूता
कितना खुशनसीब तेरा काला चश्मा

रातें लुट गईं आशिक़ों की
दिन में निकला जब काला चश्मा

इश्क़ परस्तों की आह नज़र
पासबाँ-ए-हुस्न है काला चश्मा

ग़ज़ाल आँखें भी मयस्सर हों
कभी हटाओ ये काला चश्मा


This is inspired by the foot-tapping song "Kala Chashma" from upcoming movie Baar Baar Dekho. Here is the link to that sizzling number -