Mamihlapinatapai

सकुचा के बैठ जाती है
मेरी बगल वाली सीट पे
वो भूरे बालों वाली लड़की …..

नज़रों का contact होता है
कभी smile भी transact होता है
Heart rate साला spike होता है
लेकिन conversation नहीं strike होता है

सच में road के दुसरी तरफ देखती है
या कनखी से मुझे देखा करती है
कोई तो English novel रखती है हाथों में
पर पिछले दो दिनों से वही पन्ना पढ़ा करती है

वो लटों को कान के पीछे दबाती है
मैं भी mobile पे कुछ खिट-पिट करता हूँ
वो sorry बोलते हुए मेरे से पैर टकरा देती है
मैं भी शरारत से armrest पे कोहनी रख देता हूँ

मसखरी है, पर मासूमियत है
कच्चा है, पर दिल सच्चा है
इज़हार नहीं है, पर इकरार शायद पक्का है

इसी लिए आजकल,
6 बजे वाली bus छोड़ता नहीं हूँ
शायद आज फिर बैठ जाए बगल में
वही भूरे बालों वाली लड़की .....


Mamihlapinatapai means a look shared by two people, each wishing that the other will offer something that they both desire but are unwilling to suggest or offer themselves.