इक परिंदा उड़ चला है आज आसमां नापने
हदों को अपनी हौसलों को थोड़ा और तराशने
कह रहे हैं संगी-साथी, “कैसे अकेला जाएगा ?
रास्तों की सुध नहीं, क्या ख़ाक मंज़िल पाएगा !”
बोला वो खुद से,
सपनों पे
डर की लगाम न लगने दे
एड़
मार, घोड़े को खंदक के पार हो जाने दे
उड़ रहे हैं साथ उसके इक्के-दुक्के आईने
देख रहा है खुद को उनमें, समझ रहा ज़िंदगी के
मायने
ना आगे कोई है जो राह दिखा सके
ना पीछे कोई है जो गिरने पे संभाल सके
उजले जंगल में काले शिकारी भी हैं
बाज़ों का डर है, धुंधले सन्नाटे भी हैं
पर संगीत सा बह रहा है हवाओं में
खुशबू सा घुल रहा है बौछारों में
दिशाएं अपनी खुद रहा है चुन
अँधिआरे के मद्धिम चिरागों में
बैठ एकाकी शाख़ पे, कर रहा है गुटरगूँ खयालों से
होके दूर दुनिया से, आ रहा है करीब अपने आप से
छूना है अब उसे सागर की सरहद
ना कोई बंदिश, अब ना हो कोई हद
है जाना वहाँ जहाँ लगे ज़मीं आसमां से जुड़ने
इक परिंदा उड़ चला है आज आसमां नापने
हदों को अपनी हौसलों को थोड़ा और तराशने ....
Sitting on the Puri beach, I
watched the tangerine sun getting swallowed by majestic green sea and sky
getting robbed of its resplendent hue, left with nothing else but absolute
blackness. While someone was getting robbed, my coffers were filling with
beautiful, intangible, raw emotions. And I came up with this J. I embarked upon a solo
trip to Puri-Konark-Bhubaneshwar a few days back and have returned with a bagful
of memories and an experience of lifetime. This poem is a naïve attempt to describe
my state of mind during the expedition.