Waldosia

खामोश ख़लाओं से पूछ रहा हूँ
वीरान सहराओं से पूछ रहा हूँ
अधमरी जुस्तज़ू से पूछ रहा हूँ
तन्हाई के मुसल्सल रक्स से पूछ रहा हूँ
सुलगती बेकरारी से पूछ रहा हूँ
हर उन यादों से पूछ रहा हूँ

क्यूँ करते हो इतना प्यार मुझसे ?”

वो जो चली गई है
उसके साथ तुम सब भी चले जाते
तो अच्छा होता .....