On the
occasion of Mother's day, my homage to all the mothers of this world who stayed up
all night with sick babies in their arms, swaying cradles, walking all around the house
singing lullabies, sharing every bit of joy & sorrow with the cynosure of
their eyes and for always being there and saying "It's OK honey, I am here
for you J".
मेरा पहला दर्श पाकर
तुम्हारी सजल नयनों ने मुझे ये संसार दिखाया,
मेरी कोमल अंगुलियाँ पकड़
तुमने मुझे ज़िन्दगी की राह पर चलना सिखाया,
किताबों से बोझिल, थका हुआ, जब भी मैं आता था
तुमने एक स्नेहिल प्राकृत विश्रांति का चादर ओढ़ाया,
जीवन की कशमकश में जब भी मैं गिरा
तुम्हारे गले से लग कर मैंने अपना सारा दर्द भुलाया,
देर रात मेरे इंतजार में आँखें बिछाए
खुद भूखी रह, पहले तुमने मुझे खिलाया,
जब जब मैं असफलताओं से हताश हुआ
तुमने मेरे धैर्य का बाँध टूटने से बचाया,
रात भर जिस दीपक की रोशनी में मैं पढ़ता था
उस दीपक संग जलता हुआ मेंने तुम ही को पाया,
क्षीर सागर में मैं तो डगमगाता नाव था
इसका पतवार बन, तुम ही ने इस नइया को पार लगाया,
दिग्भ्रमित मैं अर्जुन तो नहीं बन पाया
पर तुम में मैंने अपना द्रोणाचार्य पा लिया,
तुम्हारे वात्सल्य का सागर शाश्वत है
ओ माँ, सच बताओ, क्या ईश्वर को भी प्यार करना तुम ही ने है सिखाया ?
Maa, you
have been my constant source of encouragement, my pillar of strength and my true
soulmate. Probably repeating this for my entire lifetime would still not be sufficient
enough, but anyways – “Thank you for bestowing your unconditional love on me
and making me what I am”.